ऑस्ट्रेलिया: चना के भाव मजबूत, मसूर में मामूली उतार-चढ़ाव
ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 सीजन के दौरान शीतकालीन दलहन फसलों-जैसे चना, मसूर, फाबा बींस, मटर और ल्यूपिन की कटाई एवं कटाई-उपरांत तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और पूरा स्टॉक अब उत्पादकों के पास पहुंच चुका है। अब ध्यान घरेलू कारोबार और निर्यात गतिविधियों पर केंद्रित हो गया है। व्यापार विश्लेषकों के अनुसार हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया में चना की कीमतों में अच्छी तेजी देखी गई है, जबकि मसूर और फाबा बींस की कीमतों में केवल सीमित उतार-चढ़ाव रहा है। पिछले वर्ष दिसंबर-जनवरी के दौरान ऑस्ट्रेलिया से चना का बल्क निर्यात काफी तेज था, लेकिन इस सीजन में निर्यात की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी नजर आ रही है। गौरतलब है कि 2024-25 की तरह ही 2025-26 के मौजूदा सीजन में भी ऑस्ट्रेलिया में चना का बंपर उत्पादन हुआ है, जबकि मसूर का उत्पादन बढ़कर अब तक के सर्वकालीन उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सरकारी एजेंसी एबारेस (ABARES) के अनुसार 2025-26 सीजन में ऑस्ट्रेलिया में चना का कुल उत्पादन 21.20 लाख टन रहने का अनुमान है। यह 2024-25 के रिकॉर्ड 22.70 लाख टन उत्पादन से लगभग 1.50 लाख टन कम है, लेकिन फिर भी अब तक का दूसरा सबसे अधिक उत्पादन है। एक मिलिंग कंपनी के अनुसार चालू सप्ताह के दौरान न्यूकैसल बंदरगाह से 26,000 टन और ब्रिसबेन से 7,700 टन चना का बल्क शिपमेंट प्रस्तावित है। कीमतों में आई हालिया तेजी से उत्साहित होकर ऑस्ट्रेलियाई उत्पादकों ने पिछले कुछ दिनों में चना की बिक्री बढ़ा दी है। इसके चलते आने वाले समय में कुछ अतिरिक्त जहाजों पर माल की लोडिंग शुरू हो सकती है और नए शिपमेंट रवाना किए जा सकते हैं। ब्रिसबेन डिलीवरी के लिए चना का भाव गत सप्ताह की तुलना में 25 अमेरिकी डॉलर प्रति टन सुधरकर अब 625 अमेरिकी डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया है। हालांकि, यह अभी भी करीब एक माह पहले प्रचलित 640 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के उच्च स्तर से 15 डॉलर प्रति टन नीचे है।